logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

KGMU में अफ्रीकी महिला के पेट से निकाले गए ड्रग्स भरे 34 कैप्सूल, लखनऊ एयरपोर्ट पर 25 करोड़ की ड्रग्स के साथ हुई थी गिरफ्तारी

लखनऊएयरपोर्ट पर बीते दिनों 6 अप्रैल को अफ्रीकी महिला के पास से 25 करोड़ की ड्रग्स बरामद की गई थी. राजस्व सूचना निदेशालय (DRI) को खुफिया सूचना मिली थी कि दुबई से फ्लाइट से लखनऊ पहुंच रही महिला यात्री नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त है. लखनऊ एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों के सहयोग से उसे रोका गया. महिला के लगेज से भारी मात्रा में ड्रग्स तो बरामद हुई ही, उसने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि उसने मादक पदार्थ भरे कैप्सूल निगल रखे हैं. किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में 5 से 8 अप्रैल तक आपरेशन करके उसके पेट से ड्रग्स से भरे 34 कैप्सूल निकाले गए. इनकी कीमत 25 लाख बताई जा रही है. बुधवार को आरोपी महिला को जेल भेज दिया गया. यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है.

Admin

footer
Top