logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

निसार सैटेलाइट

निसार नासा और इसरो के बीच एक संयुक्त परियोजना है. यह उपग्रह दोहरी आवृत्ति का उपयोग करने वाला पहला रडार इमेजिंग सैटेलाइट होगा और इसे धरती के प्राकृतिक प्रक्रियाओं को समझने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. निसार सैटेलाइट ग्लेशियर पिघलने, भूस्खलन और जलवायु परिवर्तन की निगरानी करेगा. इसके साथ ही, यह भारत-पाक सीमा और चीन सीमा पर सुरक्षा के लिए भी मददगार साबित होगा.

Admin

footer
Top