4 मिनट 29 सेकेंड के इस वीडियो में सिद्धार्थ पर फिल्माए गए कई सीन्स हैं। एक सीन में सिद्धार्थ की फोटो दीवार पर टंगी है जिसे देखकर एक्ट्रेस दीपिका त्रिपाठी रोने लगती हैं। वीडियो में दोनों के बीच लव एंगल दिखाया गया लेकिन इसी बीच सिद्धार्थ का निधन हो जाता है। जहां कुछ फैन्स सिद्धार्थ का आखिरी म्यूजिक वीडियो देखकर भावुक भी हो गए तो वहीं बहुत से फैन्स को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। ट्विटर पर यूजर्स STOP USING SIDHARTH SHUKLA और SHAME ON VISHAL KOTIAN लिखकर अपनी बात रख रहे हैं।