logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Abhay Deol ने बॉलीवुड को लेकर किया बड़ा खुलासा

मैं बॉलीवुड में नहीं हो पाया फिट

अभय देओल ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि, 'आज 17 साल बाद भी मुझे लगता है कि मैं बॉलीवुड में कहीं फिट नहीं होता। मैं इस पर और मेहनत कर सकता था कि मैं खुद को इंडस्ट्री में फिट महसूस कर सकूं। पहले मैं हमेशा सोचता था कि ये काफी घटिया है कि लोगों को अपने बारे में खुद बताओ। लेकिन अब समझ आता है कि खुद को न्यूज में रखने की जरूरत होती है। आप चुप रहते हैं तो लोग सोच लेते हैं कि आप अब कही स्टैंड नहीं करते। बस यही कमी रही कि मैंने अपने बारे में कभी चिल्लाकर लोगों को नहीं बताया।'

Admin

footer
Top