देशभर में इन दिनों मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कुछ हिस्सों के लिए हीटवेव यानी लू का अलर्ट जारी किया है तो कुछ हिस्सों में के लिए बारिश और आंधी तूफान को लेकर चेतावनी दी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लू चलने की संभावना है। आज गुरुवार 17 अप्रैल को पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है।
दिल्ली के अलावा पश्चिमी मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान और गुजरात में 18 अप्रैल तक लू का प्रकोप जारी रहेगा। इधर आज सुबह पंजाब के मोहाली और अमृतसर में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में ओले गिरे हैं।