बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है। ऐसे में अब संजय लीला भंसाली (Sanjay leela Bhansali) निर्देशित फिल्म अपनी तय तारीख, 25 फरवरी 2022 को ही रिलीज होगी।
बाबूजी रावजी का दावा
बता दें कि न्यायमूर्ति इंदिरा बनर्जी और न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी की पीठ ने बाबूजी रावजी शाह नामक व्यक्ति की याचिका खारिज कर दी। बाबूजी रावजी खुद के गंगूबाई का दत्तक पुत्र होने का दावा करता है। उसने फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगाने के लिए बंबई उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की थी, जिसके खारिज होने के बाद उसने उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।
माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित फिल्म
याद दिला दें कि फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी', हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वींस ऑफ मुंबई' पर आधारित है, जो 2011 में छपी थी। बाबूजी रावजी का कहना है कि फिल्म में उनकी मां को प्रोस्टिट्यूट और एक लेडी डॉन की तरह दिखाया गया है, जो कि गलत है और इस ही बात को लेकर उन्होंने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, हालांकि कोर्ट ने मांग खारिज कर दी है।