उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. बीते दो-तीन दिनों तक तेज धूप और भीषण गर्मी के बाद रविवार को पूरे प्रदेश में मौसम में बदलाव देखने को मिला. उत्तर प्रदेश में आज हल्के बादल छाने के साथ ही कई जिलों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आई. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वा हवाएं फिर से मौसम में बदलाव ला सकती हैं. 21 और 22 मार्च को पूर्वी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, बलिया और वाराणसी में बूंदाबांदी होने की संभावना है. 24 मार्च से फिर से तापमान बढ़ने लगेगा और महीने के अंत तक लू जैसे हालात बन सकते हैं.