logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर भर आईं भाग्यश्री की आंखें, कहा- मेरी शादी में भी कोई नहीं था

स्टार प्लस के शो 'स्मार्ट जोड़ी' के अगले एपिसोड में भाग्यश्री और उनके बिजनेसमैन पति हिमायल दासानी नजर आएंगे। शो में हिमालय और भाग्यश्री अपनी शादी के दिनों को एक बार फिर से जिएंगे। दोनों ने साल 1990 में शादी कर ली थी, दोनों के माता-पिता शादी के लिए राजी नहीं थे जिसके चलते उन्होंने काफी कुछ सहा। हालांकि शो पर भाग्यश्री अपने दिल के दरवाजे खोलती दिखाई पड़ेंगी। शो का प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है जिसमें भाग्यश्री को भावुक होते देखा जा सकता है

भाग्यश्री की शादी में कोई नहीं आया था
स्टार प्लस ने भाग्यश्री की शादी को बहुत खास बना दिया। सेट पर ही जयमाला हुई और सभी लोग उन्हें चीयर करते दिखाई दिए। उन दिनों को फिर से जी रहीं भाग्यश्री बहुत भावुक हो गईं और उन्होंने कहा, 'मेरे लिए शादी में कोई नहीं था... सिवाए इनके। जब मैंने मम्मी पापा से कहा कि मैं शादी करना चाहती हूं इनसे... वो नहीं माने।'

स्मार्ट जोड़ी के सेट पर भावुक हुईं भाग्यश्री
भाग्यश्री ने कहा, 'मां-बाप के बच्चों के लिए सपने होते हैं लेकिन बच्चों के अपने खुद के भी सपने होते हैं... और कभी-कभी उनके अपने सपने भी उन्हें जीने देना चाहिए। क्योंकि आखिर में उनकी जिंदगी है जो उनको जीनी है। जो लोग या मीडिया कहते हैं ना कि मैंने भाग कर शादी की.. उससे बहुत-बहुत ज्यादा गुस्सा आता है मुझे, क्योंकि मैंने भागकर शादी नहीं की।'

सलमान खान के साथ किया था डेब्यू
भाग्यश्री और हिमालय की लव स्टोरी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर रही है। भाग्यश्री ने अपनी पहली ही फिल्म के बाद शादी करने का फैसला कर लिया था। बहुत से लोगों को लगा था कि इससे उनके करियर पर फर्क पड़ेगा और शायद अब वह इंडस्ट्री में कामयाब नहीं हो सकेंगी। हालांकि बावजूद इसके भाग्यश्री ने लंबा वक्त इंडस्ट्री में बिताया और आज तक एक्टिव हैं। मालूम हो कि भाग्यश्री ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।

 

Admin

footer
Top