logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

कपिल शर्मा शो को बताया था फूहड़, अब शैलेश लोढ़ा पहुंचे तो लोगों ने किया भयंकर ट्रोल

कपिल शर्मा के शो पर इस बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा मेहमान बनकर आने वाले हैं। उनके साथ संजय झाला, मुमताज नसीम और पॉपुलर मेरठी भी कपिल के मेहमान होंगे। चैनल ने आने वाले एपीसोड का प्रोमो जारी किया है। इसके बाद शैलेश को ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल कुछ वक्त पहले शैलेश कपिल शर्मा शो पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने बिना नाम लिए इस शो को फूहड़ बताया था। साथ ही कहा था कि मुझे इन्हें देखकर शरम आती है। शैलेश मंच से बोले थे कि मैंने खुद से वादा किया है कि ऐसा कार्यक्रम नहीं करूंगा। 


सोशल मीडिया पर वायरल पुराना वीडियो


कपिल शर्मा के शो पर इस बार जाने-माने कवियों की महफिल सजने वाली है। इनमें तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम शैलेश लोढ़ा भी शामिल हैं। सोनी टीवी ने शनिवार-रविवार स्पेशल एपीसोड का प्रोमो जारी कर दिया है। चैनल के इंस्टा हैंडल पर ही शैलेश लोढ़ा को ट्रोल किया जा रहा है। इसकी वजह यह है कि वह काफी पहले सबके सामने इस शो के बारे में भला-बुरा कह चुके हैं। उनका वह वीडियो काफी वायरल था। 

कहा था, नहीं करूंगा ऐसे शोज 


इस वीडियो में शैलेश को कहते सुना जा सकता है, मैं बहुत गंभीर बातें करता हूं मित्रों। ये जो कर रहा हूं कई घंटों तक कर सकता हूं। मैंने खुद से एक वादा किया है कि मैं टेलीविजन पर ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं करूंगा जिसके लिए मुझे अपनी बेटी से कहना पड़े कि बेटी इसे मत देखना। हास्य के नाम पर टेलीविजन पर इतनी फूहड़ता आ गई है कि मैं कुछ कार्यक्रम देखता हूं तो मुझे शरम आती है। एक ऐसी दादी जो हर व्यक्ति को चूमना चाहती है। एक बुआ जो शादी के लिए बेताब है। एक पति जो अपनी पत्नी को प्रताड़ित करता है। मैं उस कार्यक्रम में काम करता हूं जहां बेटा हर बात पर बाप के पैर छूता है।

लोग बोले- पैसा सबको बदल देता है


अब कपिल के शो पर पहुंचने पर लोगों ने उनका पुराना वीडियो खोज निकाला है और यह वायरल है। चैनल के हैंडल पर एक यूजर ने लिखा है, शैलेश लोढ़ा बहुत बुराई करता था कपिल के शो की, आज उसी में आ गया। कई लोगों ने इस तरह के कॉमेंट्स किए हैं। एक और ने लिखा है, शैलेश लोढ़ा कैसे आ गया ये तो बहुत बुराई करता था। पैसा अच्छे-अच्छों को बदल देता है।

 

Admin

footer
Top