हाल ही में दीपिका पादुकोण का एक वीडियो भी सामने आया था जिसमें वह Cannes Film Festival के ग्रांड डिनर में ज्यूरी मेंबर्स के साथ जाती दिखाई पड़ीं। गौरतलब है कि पिछले काफी वक्त से फैंस दीपिका पादुकोण को रेड कार्पेट पर देखने के लिए बेताब थे। मीडिया और पापाराजी भी एक्ट्रेस से उनके कान फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर सवाल पूछ चुके थे लेकिन किसे पता था कि वह सबको इतना बड़ा सरप्राइज देने जा रही हैं।
रणवीर सिंह ने कही थी ये बात
गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने पिछले दिनों दीपिका पादुकोण के कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर अपना रिएक्शन दिया था। रणवीर सिंह ने बताया कि वह दीपिका पादुकोण के कान्स फिल्म फेस्टिवल में जाने को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड और बहुत ज्यादा खुश हैं। रणवीर ने कहा, 'जरा सोचो वो दुनिया भर से आई फिल्मों को जज करेगी। मेरा नंबर कब आएगा।'