अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी शिक्षा विभाग को बंद करने की योजना बनाई है. उन्होंने इसे बेकार और उदारवादी विचारधारा से प्रभावित बताते हुए इसे खत्म करने की मंशा जाहिर की है. ट्रंप का कहना है कि मौजूदा शिक्षा प्रणाली छात्रों के लिए लाभकारी नहीं है और इसमें बड़े स्तर पर सुधार की जरूरत है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यह विभाग स्कूलों पर अनावश्यक नियंत्रण रखता है, जिससे बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ता है.