logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

जब अवॉर्ड शो में शाहरुख खान और सैफ पर भड़क गए थे नील नितिन मुकेश, सबके सामने बोला- ‘जस्ट शटअप

नितिन मुकेश का जन्मदिन आज

अभिनेता नील नितिन मुकेश दिग्गज गायक मुकेश के पोते हैं। बाल कलाकार के तौर पर वह फिल्म ‘विजय’ और ‘जैसी करनी वैसी भरनी’ में नजर आए। मुख्य अभिनेता के तौर पर उनकी पहली फिल्म 2007 में आई जॉनी गद्दार थी। इसके दो साल बाद आई न्यूयॉर्क उनकी पहली हिट थी। इसके बाद नील कुछ और फिल्मों में नजर आए लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह कुछ खास नहीं चली। आखिरी बार वह 2019 में आई साहो में नजर आए थे इसमें वह निगेटिव किरदार में थे। फिल्म में उनके साथ प्रभास और श्रद्धा कपूर थीं। 15 जनवरी को नील अपना 39वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर बताते हैं उनसे जुड़ा एक थ्रोबैक किस्सा।

अवॉर्ड शो में पहुंचे थे नील

बॉलीवुड में हर साल ढेरों अवॉर्ड शो आयोजित किए जाते हैं जहां फिल्मी सितारों का जमावड़ा लगता है। ऐसे ही एक अवॉर्ड शो में नील नितिन मुकेश अपने पिता के साथ पहुंचे थे। उस शो को शाहरुख खान के साथ सैफ अली खान होस्ट कर रहे थे।

शाहरुख-सैफ पर भड़के नील

शाहरुख खान अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। इस वजह से जब वह कोई फंक्शन या इवेंट होस्ट करते हैं तो वहां वह लोगों को खूब हंसाते भी हैं। हालांकि यहां नील को उनका कमेंट पसंद नहीं आया था और वह सबके सामने उन दोनों एक्टर्स पर अपना गुस्सा निकालते दिखे थे।

पिता के साथ शो में पहुंचे थे नील

फंक्शन में शाहरुख खान कहते हैं, ‘तुम्हारा नाम है नील नितिन मुकेश। सरनेम कहां है? हम सबके सरनेम हैं खान, रौशन आपका सरनेम कहां है?’ नील कहते हैं, ‘मुझे कुछ कहने की थोड़ी छूट मिलेगी। मुझे लगता है यह मेरी बेइज्जती है। यह ठीक नहीं है। मेरे पिता भी यहीं बैठे हैं। यह बहुत भद्दा है कि एक अवॉर्ड फंक्शन के स्टेज पर खड़े होकर आप इस तरह के सवाल करें। मुझे लगता है कि यह मेरी बेइज्जती है मैं बस इतना कहना चाहता हूं जस्ट शटअप यार।‘

Admin

footer
Top