logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

एक दिसंबर से तीन महीने तक निरस्त रहेंगी 20 जोड़ी ट्रेनें

रेलवे ने दिसंबर से शुरू होने वाले को हरे के सीजन में निरस्त की जाने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों में दिसंबर से फरवरी तक के लिए टिकट बुकिंग बंद कर दी है। इस दौरान इन ट्रेनों को रद्द रखा जाएगा।दिसंबर से फरवरी तक कोहरे के सीजन में सुरक्षित यात्रा के लिए पहले से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसके अलावा चार जोड़ी ट्रेनों को आंशिक तौर पर निरस्त किया जाएगा और चार जोड़ी के फेरों में कटौती की जानी है। इस दौरान दृश्यता काफी कम होने की वजह से ट्रेनों की संख्या कम कर दी जाती है। जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनकी सूची अक्तूबर के पहले सप्ताह में जारी कर दी जाएगी। इस सूची में बरेली होते हुए पूर्वांचल, बिहार, पश्चिम बंगाल, जम्मू, पंजाब की ओर जाने-आने वाली ट्रेनें शामिल हैं।इन ट्रेनों के रद्द होने से दिसंबर की छुटि्टयों में यात्रा की योजना बना रहे लोगों ने दूसरी ट्रेनों में रिजर्वेशन कराना शुरू कर दिया है। इस कारण दिसंबर, जनवरी और फरवरी में बाकी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बढ़ने लगी है। रेलवे लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को तीन माह पहले तक टिकट बुक कराने की सुविधा देता है। कम दूरी की ट्रेनों में यह सुविधा 30 दिन की होती है। लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म सीट के लिए 50 फीसदी से ज्यादा यात्री दो से तीन माह पहले टिकट बुक करा लेते हैं। जिन ट्रेनों को निरस्त किया जाना है, उनमें टिकट बुकिंग बंद कर दी गई है। 

 
 
 

Admin

footer
Top