किंग कोहली के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं, बड़े भी हैं. उनकी दीवानगी हर उम्र के फैंस में देखी जाती है. कुछ ऐसी ही दीवानगी एक छोटे फैन ने विराट कोहली के लिए दिखाई. एक छोटे लड़के का सपना उस वक्त हकीकत बन गया जब विराट कोहली ने उसकी मेहनत को नोटिस किया और उसके बनाए हुए पोर्ट्रेट पर साइन कर दिया. यह दिल छू लेने वाला पल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.