logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Himachal Cloudburst: कोटखाई में बादल फटने से खाटू नाले में आई बाढ़, मलबे में दबे वाहन, शिमला शहर में भी तबाही

 

 Himachal Pradesh Cloudburst, जिला शिमला में बारिश का कहर बरपा है। कोटखाई के खाटू नाले में आई बाढ़ में कई वाहन दब गए हैं। बताया जा रहा है यहां पर बादल फटने से बाढ़ आई है। शिमला शहर में दो दर्जन से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। इस कारण कई वाहन व भवनों को नुकसान पहुंचा है।आईजीएमसी शिमला के पास भारी मात्रा में मालबा सड़क पर आ गया है। इस कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई है। ऊपरी शिमला को जाने वाला रास्ता फागु के पास बंद है। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही है।

Admin

footer
Top