logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

बादशाह की तरह कैसे 2 मिनट में बनाएं गाना? 'रेसिपी' देखकर खुद रैपर भी नहीं रोक पाए हंसी

रैपर बादशाह लाखों लोगों को अपने गानों पर नचाते हैं। उनके गाने पार्टीज में जान डाल देते हैं। हाल ही में एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ जिसमें बताया गया था कि बादशाह का गाना 2 मिनट में कैसे बनाएं। यह वीडियो म्यूजिशियन अंशुमान शर्मा ने बनाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। अंशुमान ने क्लिप में बादशाह के गाने के सारे की-इनग्रेडिएंट्स मजेदार तरीके से बताए थे। उनका यह वीडियो वायरल होते-होते बादशाह के पास पहुंच गया और उन्होंने इसे रीट्वीट करके इस पर मजेदार रिऐक्शन दिया है।

अंशुमान ने बताए 8 स्टेप्स


अंशुमान ने बादशाह का गाना बनाने के 8 स्टेप्स समझाए हैं। पहला स्टेप, सोचिए कितनी पार्टी करनी है, ज्यादा या बहुत ज्यादा? दूसरा स्टेप उस लड़की के बारे में सोचिए जिसके साथ पार्टी करनी है और उसके बारे में लिखिए। तीसरा स्टेप, कुछ कॉर्ड्स बजाइए, चौथा- कैची बीट्स डालिए, , स्टेप 5- सिंथ बेस डालिए। स्टेप 6- ऐसे गाइए जैसे आपको क्लब में जाना है और मम्मी-पापा का भी डर है। स्टेप 7- ब्रास ऐड करिए इसके बाद डीजे स्नेक से इंस्पिरेशन लीजिए। आखिरी स्टेप- इन सबको एक साथ डालिए। उनके इस कम्पोजीशन को खूब तारीफ मिल रही है।

लोगों को पसंद आया गाना


रैपर बादशाह ने इसको रीट्वीट करके लिखा है, कसम से इसने सच में लगभग पता कर लिया है। साथ में शरमाने वाला और हंसने वाला इमोजी बनाया है। अंशुमान के वीडियो पर लोगों के तरह-तरह के कॉमेंट्स आ रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि यह बादशाह के गाने से भी अच्छा है। एक ने लिखा है, बादशाह की दुकान बंद करवाएगा ये बालक। बादशाह के पोस्ट पर एक यूजर ने कॉमेंट किया है, बस गाना तैयार है, आप इसमें इट्स योर बॉय बादशाह ऐड कर लो बस।

 

Admin

footer
Top