गुजरात सरकार ने जारी की स्पेसटेक नीति 2025-2030
गुजरात सरकार ने 'स्पेस टेक पॉलिसी 2025-2030' लॉन्च की है, जिससे राज्य देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके पास स्पेस सेक्टर के लिए समर्पित नीति है. इसमें सैटेलाइट निर्माण, ग्राउंड स्टेशन, स्टार्टअप्स और पेटेंट फाइलिंग को आर्थिक सहायता मिलेगी. ISRO और IN-SPACe के सहयोग से स्पेस मैन्युफैक्चरिंग पार्क और एक्सीलेंस सेंटर भी बनेंगे.
Top