लखनऊ में बीमा के 50 लाख रुपये के लिए पत्नी की हत्या का मामला सामने आया है।क्लेम की प्रक्रिया के दौरान बीमा कंपनी के शक पर दोबारा हुई विवेचना में मामले का खुलासा हुआ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सनसनीखेज मामला सामने आया है। चिनहट के कंचनपुर मटियारी निवासी युवक ने साजिश के तहत शादी की। फिर पत्नी के नाम पर चार कार समेत छह वाहन फाइनेंस करवाए। 10 लाख का मुद्रा लोन लिया और पत्नी का 50 लाख रुपये का इंश्योरेंस भी कराया।बीमा की रकम हड़पने और फाइनेंस कराए वाहनों के लोन से छुटकारा पाने के लिए युवक ने पिता और चार साथियों के साथ मिलकर पत्नी को कार से कुचलवा दिया, जिससे हत्या हादसा लगे।हुआ भी यही, लेकिन बीमा कंपनी की सतर्कता से सवा साल बाद चिनहट पुलिस ने आरोपियों की साजिश का पर्दाफाश कर मंगलवार को तीन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपी जेल भेजे गए।महिला का पति, ससुर और एक अन्य आरोपी प्रतापगढ़ का अभिषेक शुक्ला भागा हुआ है। डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि 20 मई 2023 को मटियारी के राधापुरम में पूजा यादव (28) की हादसे में मौत की पुलिस को सूचना मिली। इंदिरानगर सेक्टर 12 निवासी कार चालक दीपक वर्मा को मौके से पकड़ा गया था।
पुलिस ने हादसे में कार्रवाई की। कुछ वक्त पहले पूजा के पति अभिषेक ने बीमा की रकम के लिए क्लेम किया। इसकी प्रक्रिया में जांच के दौरान शक होने पर कंपनी ने पुलिस को सूचना दी। दोबारा विवेचना में सामने आया कि अभिषेक और उसके पिता राम मिलन ने पूजा की हत्या कराई थी। मामले में इंदिरानगर सेक्टर 12 के दीपक वर्मा (मूल पता- सूरजगंज मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी), डालीगंज निवासी अधिवक्ता आलोक निगम और रियल एस्टेट का काम करने वाले राधापुरम कॉलोनी चिनहट के कुलदीप सिंह (मूल पता-बसौली मोहम्मदपुर खाला, बाराबंकी) को गिरफ्तार किया गया है। महिला के परिजन और ससुराली दोनों पेशे से मजदूर हैं।