असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कहा कि वक्फ (संशोधन) कानून 2025 के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा 19 अप्रैल को हैदराबाद दारुस्सलाम में एक विरोध जनसभा आयोजित की जा रही है. जनसभा में तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य और तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बड़े मुस्लिम संगठन हिस्सा लेंगे. वे अपने भाषणों के जरिए से जनता को बताएंगे कि ये वक्फ (संशोधन) कानून वक्फ के पक्ष में नहीं है.