logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

किराएदार और मकान मालिक के बीच चले घूंसे- लात

नोएडा के सेक्टर 93 स्थित एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट में मकान मालिक और किरायेदार के बीच मकान खाली करने को लेकर विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया. दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चले, और यह पूरी घटना अपार्टमेंट के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस को सूचना मिलने के बाद, उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और उचित कार्रवाई की बात कही है.यह घटना नोएडा के थाना सेक्टर फेज 2 क्षेत्र की है, जहां मकान मालिक और किरायेदार के बीच मकान खाली करने को लेकर बहस शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई.

मकान मालिक का आरोप है कि किरायेदार जबरन मकान पर कब्जा कर रहा था, जबकि किरायेदार ने मकान मालिक पर जबरदस्ती मकान खाली करवाने का आरोप लगाया है.इस झगड़े के दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई और लात-घूंसों तक की नौबत आ गई. दोनों पक्षों के कई लोग मामूली रूप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन हालात पर काबू पाने में वे असफल रहे.

Admin

footer
Top