प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का वर्चुअल अनावरण करेंगे। इसमें गाजियाबाद का राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान () भी है। ये उत्तर भारत का सबसे बड़ा यूनानी संस्थान है। यहां न केवल यूनानी पद्धति से मरीजों का इलाज होगा, बल्कि ये हॉस्पिटल देशभर को यूनानी डॉक्टर भी देगा। 11 दिसंबर को NIUM के अलावा अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान पणजी और राष्ट्रीय होम्योपैथी संस्थान (NIH) दिल्ली का भी अनावरण होगा।