logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

करीना कपूर को ड्राइव पर लेकर निकले सैफ से हुई गलती, लोगों ने पुलिस को किया टैग

करीना कपूर हाल ही में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुई हैं। इसके बाद उन्हें क्रिसमस पार्टी सेलिब्रेट करते भी देखा गया। रीसेंटली सैफ और करीना गाड़ी से दिखाी दिए। पपराजी ने उनका वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो पर कई नेगेटिव कॉमेंट्स मिल रहे हैं। गाड़ी खुद सैफ ड्राइव कर रहे थे और करीना उनके साथ फ्रंट सीट पर फोन पर बात करती दिखाई दे रही थीं। दोनों ने न मास्क पहना था और न सीट बेल्ट साथ ही सैफ की गाड़ी के आगे एक फोटोग्राफर भी लापरवाही से भागते दिखा। 

लोगों ने सैफ-करीना को किया ट्रोल


सैफ अली खान और करीना कपूर गुरुवार शाम अपने घर के पास कार से दिखाई दिए। सैफ ड्राइव कर रहे थे और करीना कपूर उनके साथ बैठी थीं। उनका वीडियो विरल भैयानी के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड होते ही लोगों ने ट्रोल किया है। ज्यादातर लोगों ने उनके सीट बेल्ट न पहनने पर आपत्ति जताई है। कुछ ने फनी कॉमेंट्स भी किए हैं।

लोगों ने फोटोग्राफर का भी पूछा हाल


एक फॉलोअर ने लिखा है, क्या सेलिब्रिटीज को सीट बेल्ट्स पहनने की जरूरत नहीं होती? एक का कॉमेंट है, यह इतनी अमीर है कि सैफ अली खान को ड्राइव रख लिया। एक ने लिखा है, सैफ का रिऐक्शन ऐसा है कि हट जा वर्ना सलमान भाई बन जाऊंगा। लोगों ने दोनों के मास्क न लगाने पर भी कॉमेंट्स किए हैं और मुंबई पुलिस, आरटीओ और बीएमसी को भी टैग किया है। एक फॉलोअर ने यह भी लिखा है कि सीटबेल्ट पहनकर अच्छा एग्जाम्पल सेट करो। वहीं किसी ने लिखा है कि आगे दौड़ने वाले फोटोग्राफर का क्या हाल है।

 

Admin

footer
Top