। New ODI captain of team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एशिया कप की टी20 टीम में नहीं चुने गए मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारतीय वनडे टीम के कप्तान के तौर पर देख रहा है। वहीं, सूर्य कुमार यादव के बाद शुभमन गिल टी-20 कप्तान बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
इस साल इंग्लैंड दौरे से पहले गिल को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था और वह एशिया कप में सूर्य की कप्तानी में जा रही टी-20 टीम के उप-कप्तान नियुक्त किए गए हैं। सूर्य 34 वर्ष के हो गए हैं। आने वाले समय में जब सूर्य कप्तानी छोड़ेंगे तो गिल को इस प्रारूप का कप्तान बनाया जा सकता है।ऐसे में वह लंबे समय तक टेस्ट टीम का नेतृत्व कर सकते हैं। यही नहीं सूर्यकुमार 34 साल के हैं और आने वाले समय में इस प्रारूप में भी नए कप्तान की जरूरत होगी। इसको देखते हुए गिल को टी-20 में उप-कप्तान बनाया गया है। 30 साल के श्रेयस ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी के पांच मैचों में 15, 56, 79, 45 और 48 रनों की पारी खेलकर भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वह 70 वनडे में 48.22 के औसत से पांच शतकों के साथ 2845 रन बना चुके हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के समय रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान और गिल उप-कप्तान थे। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि देखिए उस समय की परिस्थिति के हिसाब से तब निर्णय लिया गया था। इस समय इतना क्रिकेट हो रहा है तो कोई भी खिलाड़ी तीनों प्रारूप में लगातार कप्तान के तौर पर नहीं खेल सकता है। ऐसे में गिल को टेस्ट की कप्तानी दी गई और साथ में टी20 की उप-कप्तानी देकर सबसे छोटे प्रारूप के भविष्य के कप्तान के तौर पर उनको देखा जा रहा है।
18 अक्टूबर को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में पहला वनडे खेलेगी। ऐसे में गिल का भी वर्क लोड देखना होगा