logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

मेटा की छंटनी ने ढाया कहर, ज्वाइनिंग के दो दिन बाद ही चली गई नौकरी; लिखा भावुक पोस्ट

मेटा की आय के सबसे बड़े स्रोत ऑनलाइन विज्ञापन में कमी और आर्थिक मंदी के चलते कंपनी के लिए संकट बढ़ा। इस गर्मी में मेटा ने अपने इतिहास में पहली बार किसी तिमाही के दौरान आय में गिरावट का सामना किया।

पिछले कुछ दिनों में फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा और ट्विटर में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की गई है। दोनों कंपनियों में छटनी की वजह से कई भारतीयों को भी अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। मार्क जुकरबर्ग के नेतृत्व वाली कंपनी मेटा ने तो एक झटके में ही 11000 से अधिक कर्मचारियों को निकालने का फरमान जारी कर दिया। मेटा में जिन कर्मचारियों की छंटनी की गई है उनमें एक भारतीय युवा हिमांशु वी भी शामिल हैं। हिमांशु पर दुखों का पहाड़ इस कदर टूटा है कि उनकी ज्वाइनिंग के ठीक दो दिन बाद ही उनको नौकरी से हटा दिया गया है।

नौकरी से निकाले जाने के बाद हिमांशु ने लिंक्डइन पर अपना दुखा साझा किया है और बताया कि उनके साथ जो हुआ उससे वो क्यों हैरान और परेशान हैं। हिमांशु ने बताया है कि वो मेटा को ज्वाइन करने के लिए कनाडा गए और ऑफिस ज्वाइन किया, लेकिन ठीक दो दिन बाद ही मेटा के साथ उनकी यात्रा समाप्त हो गई क्योंकि वो बड़े पैमाने पर छंटनी का शिकार हो गए।

हिमांशु ने आगे लिखा, 'मैं उन सभी लोगों के साथ हूं जो अभी एक कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे हैं। अब मेरा क्या होगा? ईमानदारी से कहूं, तो मेरे पास कोई आइडिया नहीं हैं। अब आगे क्या होगा उसका मैं इंतजार कर रहा हूं। अगर आपको कनाडा या भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए किसी हायरिंग या पोस्ट के बारे में मिलती है तो कृपया मुझे बताएं।' हिमांशु का यह भावुक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिमांशु इकलौत ऐसे नहीं जो मेटा और ट्विटर की छंटनी का शिकार हुए हैं।

Admin

footer
Top