logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

महाकुंभ का समापन...

महाकुंभ खत्म होने के बाद सीएम योगी ने कहा कि - 'विगत 45 पुण्य दिवसों में पूज्य साधु-संतों समेत 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाकर कृतार्थ हुए हैं. सकल विश्व को 'सभी जन एक हैं' का अमृत संदेश देने वाला यह मानवता का महोत्सव 'वसुधैव कुटुंबकम्' के पुण्य भाव के साथ संपूर्ण विश्व को एकता के सूत्र में पिरो रहा है.'

महाशिवरात्रि पर 45 दिन चले महाकुंभ 2025 का समापन हो गया, फिर भी श्रद्धालुओं का पहुंचना जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अन्य मंत्रियों ने प्रयागराज के अरैल घाट-संगम पर गंगा आरती की.

Admin

footer
Top