जमकर हुई मौज मस्ती
ऋतिक रोशन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब फैंस इसे इंटरनेट पर जमकर शेयर कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग ऋतिक और सबा के रिश्ते को लेकर कयास लगा रहे हैं। वीडियो में दोनों को रेस्त्रां के भीतर हंसी-मजाक करते और मौज मस्ती करते देखा जा सकता है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'क्या ये दोनों रिलेशनशिप में हैं?' इसी तरह एक यूजर ने लिखा- क्या वो डेटिंग कर रहे हैं?
ऋतिक रोशन की नई गर्लफ्रेंड?
ऋतिक रोशन और सबा इससे पहले भी साथ में नजर आ चुके हैं। साल 2000 में सुजैन खान के साथ शादी के बंधन में बंधे ऋतिक रोशन 14 साल तक शादीशुदा रह चुके हैं। साल 2014 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। सुजैन से ऋतिक के दो बेटे हैं जिनके नााम ऋहान और ऋदान हैं। पिछले काफी वक्त से ऋतिक सिंगल थे और अब माना जा रहा है कि वह सबा आजाद को डेट कर रहे हैं।
रिश्ते का सवाल टाल गईं सबा
हाल ही में जब सबा आजाद से ऋतिक संग रिश्ते के बारे में पूछा गया तो वह सीधे तौर पर कुछ भी नहीं बोलीं। सबा ने ई टाइम्स से बातचीत में कहा, 'सॉरी, मैं कुछ काम के बीच मे हूं। मैं आपको बाद में कॉल करूंगी।' हालांकि सबा ने रिश्ते को लेकर पूछे गए सवाल पर ना तो हां कहा और ना ही इनकार किया।