logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

वदीहा रहमान से फ्लर्ट किया करते थे देव आनंद, एक्ट्रेस ने यूं खोला था राज

आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान का जन्मदिन है। वहीदा रहमान को चाहने वाले उनके निजी और प्रोफेशनल जिंदगी के जुड़े कई किस्से सुन चुके हैं। कुछ वक्त पहले ही में वहीदा रहमान ने अपनी जिंदगी से जुड़ा वो किस्सा दुनिया को बताया था जिसके बारे में कोई भी नहीं जानता था। बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना को दिए गए एक इंटरव्यू में वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने देव आनंद (Dev Anand) को डीसेंट फ्लर्ट बताकर एक मजेदार किस्सा सुनाया था।


वहीदा को पसंद करते थे देव आनंद

यूट्यूब चैनल Tweak India को दिए गए इस इंटरव्यू में वहीदा रहमान पुराने दिनों को याद करते हुए थोड़ा शरमा जाती हैं। ट्विकंल खन्ना उनसे पूछती हैं कि देव आनंद साबह उनसे कैसे फ्लर्ट किया करते थे? क्या वो कहते थे कि आप बेहद ही खूबसूरत हैं? इस पर वहीदा रहमान कहती हैं, 'उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। दरअसल जब हम फिल्म गाइड को लेकर बात कर रहे थे चेतन आनंद के साथ-साथ एक निर्देशक ने मुझे फिल्म में लेने से मना कर दिया था। उन लोगों का कहना था कि मेरा चेहरा और मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है। ये सुनते ही देव आनंद ने कह दिया था कि मुझे फर्क नहीं पड़ता है और मेरी रोजी वहीदा ही बनेगी।'

इस डायरेक्टर से भिड़ गई थीं वहीदा 

इसी इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा होता है कि करियर के शुरुआती दिनों में ही एक डायरेक्टर से वहीदा रहमान की लड़ाई हो गई थी। ट्विकंल खन्ना उनसे  पूछती हैं, 'डायरेक्टर राज खोसला के साथ आपको कुछ दिक्कत हुई थी, मुझे याद है मेरी मां ने बताया था...क्या आपकी लड़ाई हुई थी उनसे?' इस पर वहीदा रहमान बताती हैं कि फिल्म के एक डायलॉग पर वो राज खोसला से आपत्ति जताती हैं। साथ ही कॉस्ट्यूम में उनके लिए डीप नेक ब्लाउज आता है जिसे पहनने से वो मना कर देती हैं और इसके बाद राज खोसला से उनकी बहस हो जाती है। 

 

Admin

footer
Top