logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

UP में बनेगा 170 किमी का ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की राज में विकास कार्यों की पिछले कुछ सालों में झड़ी सी लग चुकी है। प्रदेश को अब रेलवे का ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर के प्रोजेक्ट पर प्रदेश में 7500 करोड रुपए खर्च होने वाले हैं। प्रदेश के कई जिलों का इसका सीधा फायदा पहुंचाने वाला है। ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का सर्वे करने में आठ महीने लगेंगे। 170 किमी के इस कॉरिडोर से कानपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, सीतापुर, बाराबंकी और अयोध्या सहित कई जिले जुड़ेंगे।

Admin

footer
Top