बीती देर रात दिल्ली पुलिस के पश्चिमी जिले के स्पेशल स्टाफ और एक बदमाश के बीच विकासपुर इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर गोली चलाई लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मियों को गोली नहीं लगी। दूसरी तरफ से पुलिसकर्मियों ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी, जिससे वो घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।