logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को एक इकाना स्टेडियम में ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने पिच पर उतरकर बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाया। योगी ने दो गेंदों पर शॉट लगाए। साथ में मौजूद लखनऊ बेंच के सीनियर जज जस्टिस एआर मसूदी मौजूद रहे l

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खेल में टीम भावना को महत्व देते हुए कहा कि खेल हम सबको साथ कार्य करने की प्रेरणा देता है। टीम वर्क से सफलता की संभावना अधिक हो जाती है और टीम वर्क न होने से असफल होने की गुंजाइश भी उतनी ही ज्यादा हो जाती है। हर जीत हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करती है, लेकिन हर हार एक नया सबक होती है और नए प्रोत्साहन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करती है।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में रविवार को 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी का अनावरण करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की 57 हजार ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जा रहा है। महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग ओपन जिम भी बनाए जा रहे हैं। विकासखंडों में मिनी स्टेडियम और जिले स्तर पर स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। इससे युवा सही रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और नशे से दूर रहेंगे। 

उन्होंने कहा कि खेल एक टीम भावना के साथ हम सबको सम विषम परिस्थितियों से लड़ने की एक नई प्रेरणा देता है। दूसरा, यह मनोरंजन भी है और तीसरा अपने आप को आकलन करने का अवसर भी प्रदान करता है। जब मैच बेंच और बार के बीच हो तो यह न केवल रोचक होता है, बल्कि लोगों को एक प्रेरणा भी देता है। पिछले वर्षों में देश-प्रदेश में खेल आगे बढ़ा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी यही इच्छा है। ओलिंपिक हो, पैरालिंपिक या फिर एशियाड गेम्स, खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर अवसर दिए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वालों को छह करोड़, रजत पदक विजेता को तीन करोड़ और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक करोड़ रुपये दे रही है। टोक्यो ओलिंपिक में हाकी में कांस्य पदक जीतने पर टीम के सदस्य और उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी ललित उपाध्याय को डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति दी। इस बार हम राजकुमार पाल को भी सीधे नियुक्ति देने जा रहे हैं। कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली एथलीट पारुल चौधरी को भी डिप्टी एसपी नियुक्त किया है। अब तक प्रदेश सरकार ने 500 खिलाड़ियों को सीधी नियुक्ति दी है।

Admin

footer
Top