फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर बनी मिसेज अंबानी
टीना अंबानी अब बड़े बिजनस घराने की बहू हैं। शादी से पहले वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थीं। टीना ने 13 साल फिल्मों में काम करने के बाद बिजनसमैन अनिल अंबानी के साथ शादी कर ली थी। टीना मुनीम ने देव आनंद की फिल्म देस परदेश से 1978 में डेब्यू किया था। उन्होंने कई फिल्मों में देव आनंद के साथ काम किया है। इसके बाद टीना मुनीम संजय दत्त की डेब्यू फिल्म 'रॉकी' में उनकी ऐक्ट्रेस बनीं। हालांकि ज्यादातर फिल्मों में टीना मुनीम के हीरो राजेश खन्ना रहे।
संजय दत्त के ड्रग अडिक्शन के बाद हुआ ब्रेकअप
संजय दत्त के साथ फिल्म के बाद उनका नाम टीना मुनीम से जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त के ड्रग्स अडिक्शन से परेशान होकर टीना ने उनसे ब्रेकअप कर लिया था। इसके बाद टीना मुनीम और अफेयर के चर्चे लंबे वक्त तक चले। राजेश खन्ना उस वक्त शादीशुदा थे। खबरें थीं कि राजेश खन्ना का टीना मुनीम की तरफ झुकाव बढ़ा इसके बाद से डिम्पल और उनके बीच दूरियां बढ़ गईं। खबरें ये भी थीं कि गुस्से में डिम्पल घर छोड़कर गईं तो टीना राजेश खन्ना के घर आशीर्वाद में लिव-इन में रहने लगी थीं।
फिल्में हुईं फ्लॉप, राजेश खन्ना से भी हुआ ब्रेकअप
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीना मुनीम और राजेश खन्ना को धीरे-धीरे फिल्में मिलनी कम हो गईं। दोनों का करियर ढलान पर आने लगा और फिल्में फ्लॉप होने लगीं। टीना मुनीम को अच्छे ऑफर नहीं मिल रहे थे। वह इनसिक्योर होने लगीं। राजेश खन्ना डिंपल को तलाक नहीं दे रहे थे। न ही उनसे शादी के लिए कमिट कर रहे थे। परेशान होकर टीना ने राजेश खन्ना से रिश्ता तोड़ लिया।
आलोक नाथ के साथ की बी ग्रेड फिल्म
इन्हीं सबके बीच टीना मुनीम ने बी ग्रेड की फिल्म साइन कर ली। कामाग्नि टाइटल की इस फिल्म में उनके साथ आलोक नाथ ऐक्टर थे। इंडस्ट्री के 'संस्कारी बाबूजी' के साथ टीना के बोल्ड सीन हेडलाइन्स बने। यह बात 1987 की है। इसके बाद टीना मुनीम की जिंदगी में अनिल अंबानी आए।
शादी में हुई थी अनिल से मुलाकात
सिमी ग्रेवाल के शो पर टीना मुनीम बता चुकी हैं कि अनिल ने उनको पहली बार किसी शादी में देखा था। वह वहां ब्लैक साड़ी पहनकर पहुंची थीं। अनिल ने टीना से कहा कि ब्लैक कपड़े सेलिब्रेशन में नहीं बल्कि मातम में पहने जाते हैं। हालांकि अनिल को वह पसंद आ गई थीं। शादी के बाद दोनों को एक कॉमन दोस्त ने फिर से मिलवाया तब तक टीना ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं थीं। हालांकि उन्हें अनिल की सादगी पसंद आई थी। धीरे-धीरे दोनों की बॉन्डिंग बढ़ती गई। 1991 में दोनों ने शादी कर ली।