फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah kashyap) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आलिया अक्सर इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज वीडियोज शेयर करती हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद करते हैं। हालांकि कई बार आलिया अपने बोल्ड अंदाज की वजह से ट्रोल भी हो चुकी हैं। आलिया अपनी लव लाइफ को भी नहीं छिपाती हैं और ब्वॉयफ्रेंड के साथ भी पोस्ट करती हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जहां वो ब्वॉयफ्रेंड से कह रही हैं- 'हिंदी में एक गाली सुना दी तो सारा खानदान कब्र से बाहर आ जाएगा।'
रानी का वीडियो हो रहा है वायरल
दरअसल इंस्टाग्राम पर रानी मुखर्जी की फिल्म 'राजा की आएगी बारात' का डायलॉग खूब वायरल हो रहा है और इस ऑडियो क्लिप पर सेलेब्स से लेकर आम सोशल मीडिया यूजर्स तक अपने वीडियो बना रहे हैं। ऐसे में अब आलिया कश्यप भी इस ट्रेंड वीडियो का हिस्सा बन गई हैं और अपना वीडियो शेयर किया है।
ब्वॉयफ्रेंड संग आलिया की मस्ती
वीडियो में आलिया के ब्वॉयफ्रेंड कहते हैं- 'यू बिच', जिस पर आलिया कहती हैं- 'ये अंग्रेजी गाली अपने पास ही रखना, हिंदी में एक गाली सुना दी, तो सारा खानदान कब्र से बाहर आ जाएगा।' इसके बाद आलिया के ब्वॉयफ्रेंड कहते हैं- 'माला', जिसका उन्हें जवाब मिलता है- 'चिल्ला मत चुड़ैल।' फैन्स इस मजेदार वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में रिएक्ट कर रहे हैं।
खुशी और अंकिता का वीडियो भी हुआ था वायरल
बता दें कि ये ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था और कई सेलेब्स भी इस पर वीडियो बना चुके हैं। बीते साल खुशी कपूर का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वहीं अंकिता लोखंडे के इस वीडियो को भी फैन्स ने बहुत पसंद किया था।
आलिया का 21वां जन्मदिन
याद दिला दें कि आलिया कश्यप, 21 साल की हो गई हैं और हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन मनाया है। आलिया ने अपने बर्थडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जहां उन्होंने बताया था कि वे 21 साल की हो गई हैं और उन्होंने कोरोना की वजह से बहुत की कम लोगों को अपने बर्थडे पर इनवाइट किया था। हालांकि वे 30-35 दोस्तों को बुलाना चाहती थीं लेकिन कोरोना गाइडलाइंस की वजह से उन्हें ऐसा करना ठीक नहीं लगा। यही नहीं जो गेस्ट आए भी उन्होंने पहले अपना कोरोना टेस्ट कराया फिर मेरी पार्टी अटेंड की।