logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

Pradeep Mehra: रनिंग ब्वॉय प्रदीप मेहरा की मदद करेगी यूपी सरकार

नोएडा की सड़कों पर रोजाना 10 किलोमीटर दौड़ने वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो इस कदर वायरल हुआ कि केवल दो दिन में वह सोशल मीडिया सेंसेशन बन गया ह। फिल्म मेकर विनोद कापड़ी ने रविवार शाम प्रदीप का वीडियो सोशल मीडिया पर डाला तो देश-विदेश की हस्तियों ने उसकी तारीफ की। हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है।

अब प्रदीप की मदद के लिए यूपी सरकार ने हाथ बढ़ाया है। प्रदीप की मुलाकात आज गौतम बुध नगर के डीएम सुहस एलवाई से हुई। मुलाकात के बाद सुहास एलवाई ने कहा कि प्रदीप मेहरा हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बने हैं, मैं भी प्रदीप का फैन हो गया हूं। मैंने उनसे बात की है और उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मां के स्वास्थ्य के इलाज के लिए उन्हें मदद मुहैया कराई जाएगी। हमने उसके इलाज के लिए नोएडा मेडिकल कॉलेज से भी बात की है, लेकिन आखिरकार यह इस बात पर निर्भर करता है कि प्रदीप अपनी मां का इलाज कहां जारी रखना चाहता है।

डीएम ने प्रदीप को अपने करियर के लिए सभी विकल्पों का पता लगाने के ऑप्शन दए। डीएम ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे सर्वोत्तम सुविधाएं प्राप्त हों। वहीं, प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास है और अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है। हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है जिसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उससे संपर्क में हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए। डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है।

कौन है प्रदीप मेहरा
प्रदीप मेहरा मूलत: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले का रहने वाला है। उसने बताया कि वह अपने बड़े भाई के साथ नोएडा में रहता है। उसे सुबह आठ बजे तक उठकर अपने भाई के लिए खाना तैयार करना होता है। उसकी मां अस्पताल में भर्ती है। प्रदीप नोएडा सेक्टर-16 में एक रेस्टोरेंट चेन के लिए काम करता है। रात 11 बजे काम खत्म करने के बाद सेक्टर 16 से बरौला स्थित किराए के कमरे तक रोजाना दस किलोमीटर दौड़ लगाता है। 

ऐसे वायरल हुआ वीडियो
फिल्म निर्माता और पत्रकार विनोद कापड़ी ने रविवार की शाम को दो मिनट 20 सेकंड का यह वीडियो ट्विटर पर डाला। लिखा, 'नोएडा की सड़क पर कल रात 12 बजे मुझे ये लड़का कंधे पर बैग टांगे बहुत तेज दौड़ता नजर आया, मैंने सोचा- किसी परेशानी में होगा, लिफ़्ट देनी चाहिए. बार-बार लिफ्ट का ऑफर किया, पर इसने मना कर दिया। वजह सुनेंगे तो आपको इस बच्चे से प्यार हो जाएगा।' इस ट्वीट की उन्होंने 'खरा सोना' शीर्षक दिया। कुछ ही घंटों में यह वायरल हो गया और उसे लाखों लोगों ने रिट्वीट और रिपोस्ट भी किया। 

 

 

 

Admin

footer
Top