logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

दक्षिण कैलिफोर्निया में आया 5.2 तीव्रता का भूकंप, सैन डिएगो में पहाड़ों से पत्थर सड़कों पर​ गिरे

अमेरिका में आए जोरदार भूकंप ने सबको हिला दिया है. जी हां, अमेरिकी राज्य दक्षिणी कैलिफोर्निया में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप के झटके से लोग सहम उठे. भूकंप से सैन डिएगो के बाहर ग्रामीण इलाकों में सड़कों पर पत्थर गिरने लगे.  जू में हाथी डरकर भागने लगे. अलमारियों और दीवारों से सामान भरभरा कर गिरने लगे. फिलहाल, इस भयंकर भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. हालांकि, अधिकारियों नुकसान के आंकलन में जुटे हैं.

Admin

footer
Top