नागपुर में हिंसा के बाद शहर के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया था, जिसे अब पूरी तरह हटा लिया गया है. इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई दंगाइयों से की जाएगी, और पुलिस ने 105 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने चेतावनी दी है कि अपराधियों से नुकसान की राशि वसूल की जाएगी और विफल रहने पर उनकी संपत्तियां बेची जाएगी.