बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अपने वर्सटाइल एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाली सान्या बी-टाउन में खुशमिजाज एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है। सान्या अक्सर अपनी चुलबुली बातों से फैंस का दिल जीत लिया करती हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू के 'रैपिड फायर राउंड' के दौरान सान्या ने अपने फेवरेट बॉलीवुड कपल के बारें बताया और अपने 'इमैजनेरी बॉयफ्रेंड' का जिक्र किया। बता दें कि 'रैपिड फायर राउंड' के दौरान सान्या को विकी कौशल-कटरीना कैफ और आलिया भट्ट-रणबीर कपूर में किसी एक को चुनने के लिए कहा गया था।
सान्या मल्होत्रा की आने वाली फिल्में
गौरतलब है कि सान्या मल्होत्रा को हाल ही में वेब शो ‘मीनाक्षी सुंदरेश्वर’और फिल्म ‘पगलैट’में देखी गई थीं । उनकी आने वाली फिल्मों में ‘हिट: द फर्स्ट केस’, ‘सैम बहादुर’ और ‘लव हॉस्टल’ फिल्में हैं। अपकमिंग फिल्म ‘सैम बहादुर’ में सान्या विकी कौशल के संग देखी जाएंगी, जिसकी शूटिंग अभी होनी बाकि है।
रणबीर-आलिया, विक्की कटरीना में से कौन है पसंद
'बॉलीवुड हंगामा' के इंटरव्यू के दैरान सान्या ने 'रैपिड फायर राउंड' गेम को एंजॉय किया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कई बातों पर खुलकर बातें भी की। इसी बीच जब सान्या से स्टार्स कपल रणबीर-आलिया, विकी-कटरीना को लेकर सवाल किया गया और इसमें से किसी एक को चुनने का ऑप्शन दिया गया तो, उन्होंने अपने जवाब में कहा,‘ये सवाल ही गलत है मैं इसे सही कर देती हूं क्योंकि दोनों ही बहुत शानदार हैं।' इसके बाद वह सवाल के जवाब देने से पहले एक नया ऑप्शन रखती हैं और अपने नाम के साथ इमैजनेरी बॉयफ्रेंड (काल्पनिक बॉयफ्रेंड ) जोड़ते कहती हैं, 'सान्या और उसका काल्पनिक बॉयफ्रेंड और विक्की कैटरीना? और अपने जवाब में विक्की-कटरीना का नाम लेती हैं।
कौन है बेस्ट डांसर-ऋतिक या शाहिद
मजेदार बात ये है कि उन्होंने आगे ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर में बेस्ट डांसर चुनने के सवाल पर फिर वही किया जो उन्होंने फेवरेट कपल से जुड़े सवाल के दौरान किया था। जब पूछा गया कि ऋतिक रोशन और शाहिद कपूर में ज्यादा बेहतरीन डांसर कौन है। वह कहती हैं, ये भी सवाल गलत है और ऑफ्शन भी क्योंकि इन दोनों को चुनने का ऑप्शन ही नहीं होना चाहिए। दोनों ही बेहतरीन डांसर हैं। आपको मुझे यहां एक विकल्प के रूप में रखना चाहिए था। सान्या या शाहीद कपूर। सान्या या ऋतिक ऋतिक रोशन।"