मानसून की विदाई तीन अक्तूबर से शुरू,पिछली बार से 124.7 MM ज्यादा बरसा मानसून
मानसून की विदाई तीन अक्तूबर से शुरू हो जाएगी। यह घोषणा मौसम विभाग की ओर से की गई है। इस सीजन में एक जून से 28 सितंबर तक कुल 723.3 मिमी बारिश हो चुकी है, जो पिछली बार की अपेक्षा 124.7 मिमी ज्यादा है।डॉ. पांडेय ने बताया कि इस बार मानसून पांच दिन पहले 28 जून को ही आ गया था। मानसून की विदाई का समय वैसे 10 सितंबर से शुरू हो जाता है, लेकिन इस बार यह काफी लंबा रहा। जिसकी वजह से ठंड का समय भी जल्दी आने की संभावना है। डॉ. पांडेय ने बताया कि दो अक्टूबर की रात से ही प्रदेश में एंटी साइक्लोन की सक्रियता बढ़ जाएगी।पिछले तीन दिनों से शहर और प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में हो रही मानसूनी बारिश का सिलसिला एक अक्तूबर से थम जाएगा।अगले दो दिनों में 15 से 20 मिमी बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन पांडेय के अनुसार, इस बार बारिश ज्यादा जरूर हुई है लेकिन लोगों और खेती को इसका फायदा कम, नुकसान ज्यादा हुआ है। इसकी वजह यह है कि मानसूनी बारिश लंबे समय तक रुक-रुककर कम मात्रा में होती है। इस बार हर बार तेजी से हुई।
Top