गोरखपुर, बीआरडी मेडिकल कालेज में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। मेडिसिन विभाग के आइसीयू में अचानक बिजली चली गई। वेंटीलेटर ने काम करना बंद कर दिया। डॉक्टर हृदय गति व सांस ठीक रखने के लिए रोगी को अंबू बैक से आक्सीजन देने लगे। लेकिन रोगी की जान बच नहीं पाई। हालांकि कालेज प्रशासन का दावा है कि बिजली जाने की स्थिति में पर्याप्त बैकअप रखा गया है। फिलहाल बैकअप काम नहीं कर रहा था और अंबू बैग से आक्सीजन देने की नौबत आ गई।