उत्तर प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरा होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लोकभवन में पत्रकार वार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सेवा सुरक्षा और सुशासन की सरकार के आठ साल पूरे होने जा रहे हैं, इसमें प्रदेश की जनता का व्यापक समर्थन भी मिला है। इसके लिए उन्हें मैं बधाई देता हूं।
मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था, कृषि, निवेश, रोजगार, नौकरी, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में आठ साल हुए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया। सूचना विभाग की ओर से तैयार की गयी पुस्तिका में सरकार की उपलब्धियों को दर्शाया गया है।