महाराष्ट्र में 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारने की तैयारी कर चुकी सपा के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी ने महाविकास अघाड़ी गठबंधन को चेताया है। उन्होंने कहा है कि सपा से बातचीत किए बिना महाविकास अघाड़ी के किसी भी दल का उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा। उन्होंने कहा कि वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मजबूती वाली अधिक से अधिक सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की अनुमति मांगेंगे।
सपा के महाराष्ट्र में इस समय दो विधायक हैं। सपा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष अबु आजमी मुस्लिम बहुल 12 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रहे हैँ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 18 अक्टूबर को मालेगांव और 19 को धुले में जनसभा को संबोधित कर महाराष्ट्र चुनाव के अभियान की शुरुआत करेंगे।
इस बीच अबु आजमी ने कहा है कि महाराष्ट्र में यदि महाविकास अघाड़ी का कोई भी पक्ष चाहे वो कांग्रेस हो, राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार ), या शिवसेना (उद्धव ठाकरे ) हो, वो बिना सपा को बिना विश्वास में लेकर विधानसभा के उम्मीदवारों की सूची जारी करते है, इसका मतलब है की वह सपा को महाविकास अघाड़ी का हिस्सा नहीं मानते हैं।
सपा से बिना बातचीत किए किसी भी दल का उम्मीदवारों की घोषणा करना गलत होगा। जबकि महाविकास अघाड़ी का उद्देश्य सभी सेक्युलर पार्टियों को साथ रखना और सांप्रदायिक सरकार के खिलाफ लड़ना है। इस परिस्थितियों में मैं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुमति चाहूंगा कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव का परिणाम चाहे कुछ भी हो। जिन विधानसभाओं में सपा मजबूत है , ऐसी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहेगी।