logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म जगा देगी देशभक्ति का जज्बा, डायलॉग्स जीत लेंगे दिल

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' की कहानी एयरफोर्स ऑफिसर की लाइफ पर बेस्ड है। जिन्हें एक खास मिशन के लिए भेजा जाता है। इस फिल्म में आपको एक्शन, ड्रामा, इमोशन और देशभक्ति सब एक साथ देखने को मिलने वाली है। इस फिल्म आपको भारत-पाकिस्तान के बीच का विवाद एक बार फिर देखने को मिलने वाला है।

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण के साथ-साथ फिल्म में अनिल कपूर भी कमाल भी नजर आए। इस फिल्म में तीनों स्टार एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आए। अनिल कपूर सीओ रॉकी की भूमिका में हैं, तो वहीं पैटी का रोल ऋतिक रोशन ने निभाया है। दीपिका पादुकोण मिन्नी के रोल में काफी जंच रही हैं। 

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' रिलीज हो गई है। फिल्म के रिलीज होते ही एक्शन सीन्स को लेकर खूब बातें हो रही हैं। फिल्म के एक्शन के साथ-साथ स्टोरीलाइन भी लोगों को बंधे रखेगी। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के बीच रोमांटिक सीन्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाले हैं।

इस फिल्म को देखने के बाद आप ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और सिद्धार्थ आनंद की खूब तारीफ करने वाले हैं। इस फिल्म के साथ आपको 'पठान' और 'जवान' जैसी फिलिंग आने वाली है। सबसे खास फिल्म में विलेन का रोल है। विलेन बने ऋषभ साहनी की एक्टिंग देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। फिल्म एक-एक डायलॉग पर आप तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Admin

footer
Top