logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

कहा था ना कर देंगे इतना टाइट कि... जब बीजेपी प्रत्याशी की मूंछ पर बोले CM योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को चुनाव प्रचार के लिए बदायूं पहुंचे। बिस्ली और बिसौली विधानसभा में जनसभा करते हुए उन्होंने प्रार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रत्याशी महेश गुप्ता के मूंछों का भी जिक्र किया और याद दिलाया कि 2017 में वादे के मुताबिक उनकी मूंछ इतनी टाइट कर दी कि गुंडे गले में तख्ते डालकर घूमने लगे।

मुख्ममंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''यादि करिए मैं 5 साल पहले भी आया था तब मैंने आपसे कहा था कि बदायूं से महेश गुप्ता जी को भारी बहुमत से जितवाकर आप उनकी मूंछों की लाज रख दीजिए। मैंने कहा था कि उनकी मूंछ को इतना टाइट करवा देंगे कि यहां के भू माफिया और गुंडे अपनी जान की सामत लेकर गले में तख्ती लटकाकर घूमते दिखाई देंगे। 5 साल के अंदर बदला हुआ एक परिवेश आपको बदायूं जनपद में भी देखने को मिल रहा है।''

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 5 साल पहले यहां पेशेवर माफिया व्यापारियों का उत्पीड़न करते थे। भूमाफिया गरीबों और किसानों की जमीन पर कब्जा करते थे, शोहदे और शरारती तत्व बेटियों से छेड़खानी करते थे। वे स्कूल-कॉलेज नहीं जा पाती थीं। आज 5 साल बाद भू-माफिया गायब। पर्व और त्योहार में कर्फ्यू लगाने की धमकी देने वाले लोग दूसरे लोग की यात्रा में जा चुके हैं। जो बेटियों की सुरक्षा के लिए खतरा बने थे आज गले में तख्ती टांगकर अपनी जान की भीख मांग रहे हैं। 

 

 
 

Admin

footer
Top