इस बार भीषण गर्मी में बिजली व्यवस्था सुचारू रखने में पूरे महकमे की तैयारी फ्यूज हो गई थी। अब बिजली लोड कम होने के बाद स्थिति कुछ सामान्य होने लगी है। इसके साथ ही अब बिजली विभाग का जोर चोरी रोकने व राजस्व स्कूली बढ़ाने पर है।
इसी के तहत सितंबर माह में पूर्वांचल में चलाए गए अभियान के दौरान बिजली चोरी मामले में 1641 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है। लगभग 4478 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी गई है। वाराणसी में लगभग 92 मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे बड़ी बिजली चोरी प्रयागराज में 42 किलोवाट और मऊ में 37 किलोवाट की पकड़ी गई।