उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में चक्रवाती तूफान और भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस तूफान की वजह से तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश समेत दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि आज चक्रवातू तूफान तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के तट से टकराने वाला है। वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी की वजह से उत्तर भारत में ठंड बढ़ने लगी है। कई हिस्सों में घना कोहरा छाने लगा है।