logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

'मैं चुप हूं, लेकिन मेरा फायदा मत उठाओ..', Yuzvendra Chahal संग तलाक के बाद भड़की Dhanashree Verma

टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद धनश्री ने पहली बार खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि लोग हमेशा महिला को लेबल करना गलत समझते है। तलाक के बाद उन्हें डर था कि इंडस्ट्री उन्हें काम देने से कतराएगी। धनश्री ने कहा कि टूटे रिश्ते के बावजूद वह अब भी असली प्यार की उम्मीद रखती हैं। Dhanashree Verma Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक मार्च को हुआ। तलाक के बाद लंबे समय तक दोनों ही चर्चा में रहे।चहल-धनश्री के अलग होने की खबर के बाद सोशल मीडिया पर भी कई तरह की कहानियां सामने आईं।

किसी ने कोरियोग्राफर धनश्री को दोषी ठहराया तो किसी ने चहल पर सवाल उठाए। कोर्ट में तलाक की सुनवाई के दिन चहल की टी-शर्ट भी सुर्खियों में रही, जिस पर लिखा था- "Be your own sugar daddy"।

वहीं, तलाक के अगले दिन ही धनश्री का नया गाना 'देखा जी देखा मैंने' रिलीज हुआ, जिसमें घरेलू हिंसा और बेवफाई की झलक दिखाई गई। फैंस ने इसे उनके टूटे रिश्ते का संकेत माना। अब, लगभग पांच महीने बाद धनश्री ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बात की।

Dhanashree Verma ने Chahal संग तलाक पर तोड़ी चुप्पी

दरअसल, युजवेंद्र चहल ने हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में कहा था कि उनका रिश्ता आखिर तक सिर्फ ‘फेक’ रह गया था। इस पर ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे पॉडकास्ट में धनश्री ने जवाब देते हुए कहा,"मैं हमेशा सोचती थी कि क्या मुझे तलाक के बाद काम मिलेगा? क्या लोग मुझे स्वीकार करेंगे? लेकिन आज मैं खुद को खुश और भाग्यशाली मानती हूँ कि इस इंडस्ट्री ने मुझे जज नहीं किया। मुझे लगातार काम मिल रहा है और मेरे टैलेंट की सराहना की जा रही है। हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मेरे साथ काम करने के लिए उत्साहित है। यह इंडस्ट्री सच में बहुत अच्छी है।"

Admin

footer
Top