किसानों की आय बढ़ाने के लिए उन्हें रबी की अच्छी फसल के विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र दो-दो गांवों को गोद लेकर किसानों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। रबी की फसल की बुवाई से पूर्व, बुवाई के समय व कटाई से पूर्व किसानों को उन्नत तकनीक की जानकारी दी जाएगी। मृदा परीक्षण व अन्य कार्य भी होंगे।
कृषि विभाग ने इसका शासनादेश जारी किया है। कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग के अनुसार प्रगतिशील किसानों के अनुभव व कौशल का लाभ लेते अन्य किसानों तक भी नई तकनीकों को पहुंचाने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र रबी 2024-25 में अपने कार्य क्षेत्र के दो-दो गांवों को गोद लेंगे। केंद्र किसानों को नवाचार व नई तकनीक की जानकारी देंगे।