logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

जस्टिस यशवंत वर्मा, अधजले नोट वाले एरिया को पुलिस ने किया सील

पीटीआई के मुताबिक उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय इन-हाउस समिति के इस सप्ताह जस्टिस वर्मा से मुलाकात कर सकती है. शीर्ष न्यायालय द्वारा  गठित समिति ने मंगलवार को जस्टिस वर्मा  के आवास (30, तुगलक क्रेसेंट) का निरीक्षण किया था. बता दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से कथित तौर पर जली हुई नकदी बरामद हुई थी. 

Admin

footer
Top