logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों के लिए आ गई खुशखबरी,दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन बोनस देने की तैयारी,डीए में होगी बढ़ोतरी

 राज्य सरकार दीपावली से पहले राज्य कर्मचारियों को वेतन, बोनस और महंगाई भत्ता देने की तैयारी में जुट गई है। केंद्र सरकार द्वारा महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय के बाद प्रदेश सरकार भी जल्द ही इसकी घोषणा करेगी। 

राज्य कर्मचारियों को मिलने वाले बोनस की अधिकतम सीमा सात हजार रुपये होगी जबकि तीन प्रतिशत वृद्धि के साथ महंगाई भत्ता व पेंशनर्स की महंगाई राहत (डीआर) की दर बढ़कर 53 प्रतिशत हो जाएगी। चूंकि इस बार दीपावली 31 अक्टूबर को पड़ रही है, लिहाजा सरकार उससे पहले ही वेतन देने पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

केंद्र सरकार का शासनादेश जारी होने के बाद यहां भी वित्त विभाग डीए व डीआर के साथ ही बहुत जल्द बोनस देने की पत्रावली तैयार करने में जुट गया है। बोनस जहां सिर्फ अराजपत्रित कर्मियों, वर्कचार्ज और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को मिलेगा वहीं, डीए-डीआर वृद्धि का लाभ सभी राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलेगा

डीए वृद्धि का लाभ जुलाई-2024 से दिया जाएगा। बोनस से प्रदेश के करीब 14.82 लाख कर्मचारियों लाभान्वित होंगे और इसे देने में सरकार के खजाने पर 1025 करोड़ रुपये से अधिक का बोझ पड़ेगा। माना जा रहा है कि दीपावली से पूर्व कैबिनेट की जो भी बैठक होगी, उसमें बोनस देने पर सहमति बनेगी।

Admin

footer
Top