logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

10 बार सोचेंगे ,छठ पर फ्लाइट से पटना जाने में

शारदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ लोगों की बिहार वापसी होने लगी है। हालांकि, आने वालों की संख्या महापर्व छठ पर कई गुणा बढ़ जाती है। विमानन कंपनियां इसका लाभ उठाने से नहीं चूकतीं, क्योंकि आरक्षित रेल टिकटों की मारामारी चार-पांच महीने पहले से ही होने लगती है।

बिहार में सात नवंबर को छठ महापर्व का आगाज होगा। ऐसे में कई शहरों के विमान टिकटों का किराया लगभग दोगुना हो चुका है। लेकिन, दक्षिण भारत से आने वाली फ्लाइटों के टिकट अब भी किफायती और औसत दर पर मिल रहे हैं। पुणे, दिल्ली, कोलकाता समेत अन्य शहरों से पटना आने वाले यात्रियों को चार से छह नवंबर तक अधिक किराया देना होगा।

Admin

footer
Top