logo
Top ads
Breaking News
Blog single photo

योगी से मिले उत्तराखंड के CM धामी

 

उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने  लखनऊ में CM योगी से मुलाकात की। CM आवास पर दोनों के बीच ये औपचारिक मुलाकात थी, लेकिन इस दौरान कई मुद्दों पर बात हुई। CM धामी ने बताया कि एक अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है CM धामी ने लिखाआ ज शेषावतार प्रभु श्री लक्ष्मण जी की नगरी लखनऊ पहुंचकर CM योगी से भेंट की। इस अवसर पर सतत विकास और जनकल्याण के दृष्टिगत दोनों राज्यों के पारस्परिक सहयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

Admin

footer
Top